एक्सप्लोरर
Sidhu का बागी रवैया... उसूलों की लड़ाई या महत्वाकांक्षाओं का अंजाम? | इंडिया चाहता है
कांग्रेस पंजाब में हर तरफ से फंस गई है. कांग्रेस आलाकमान के बेहद ढुलमुल रवैये के कारण पंजाब में कांग्रेस की लुटिया डूब रही है. इधर कैप्टन गृह मंत्री शाह के घर पहुंच गए तो उधर नवजोत सिद्धू 24 घंटे से भी ज्यादा समय से अपने घर में बंद हैं लेकिन बाहर कांग्रेस में कलह का दरवाजा खुला हुआ है. सिद्धू ने पहले इस्तीफा दिया, फिर वीडियो जारी किया. कांग्रेस मना रही है लेकिन सिद्धू उसूलों और हकों की दुहाई देकर मान नहीं रहे हैं. तो सवाल ये है कि सिद्धू का ये बागी रवैया उसूलों की लड़ाई है या उनकी महात्वाकांक्षा का अंजाम?
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट




































