एक्सप्लोरर
देखिए कैसे पीड़ितों को ही धमका रहे यूपी के 'गालीबाज दारोगा' | High Alert | ABP Ganga
वर्दी को बदनाम मत करो ये अपील हम हर बार करते रहते हैं लेकिन शायद ये बात किसी के गले से नहीं उतरती. यही वजह है कि बस जगह का नाम बदलता है सूरत नहीं और हर बार दाग लगता है वर्दी वालों पर अधिकारियों की लाख नसीहतों के बाद भी कुछ लोग हैं. जो सुधरना चाहते ही नहीं बस करते जाते हैं. अपनी मनमानी और पीड़ितों के साथ करते हैं, अपराधियों जैसा सलूक. ऐसा ही कुछ हुआ जौनपुर के ताहिरपुर गांव में.





































