एक्सप्लोरर
क्या ऐसे होता है ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, जैसे यूपी में हो रहा है? | High Alert
यूपी में एक बार फिर चुनाव दस्तक दे रहे हैं. ब्लॉक प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले लोकतंत्र के लूट की जो तस्वीर सामने आई है. वो कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वालों पर दाग लगा रही है. ये तस्वीरें सवाल उठा रही हैं कि जब हालात चुनाव से पहले इस तरह के हैं.. तो भी चुनाव के वक्त क्या खून की नदियां बहेंगी. इन तस्वीरों में देखिए लाठी, गोली, बम... ब्लॉक की खूनी जंग





































