एक्सप्लोरर
Gorakhpur: बहन का इश्क भाई को था नामंजूर, फावड़े से किए बेरहम वार| High Alert
बात गोरखपुर के पर्मेश्वरपुर की, जहां सामने आई है खून भरी मांग की एक सन्न कर देने वाली कहानी. एक बहन थी, जो भाई के सामने खड़ी होकर अपनी मांग भरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन न जाने भाई के सिर पर कौन सा शैतान सवार हुआ, जो उसने बेरहमी से अपनी बहन का सिर फावड़े से काट डाला. अपने ही सामने अपनी सगी बहन की मांग को खून से भर दिया और अब पूरी वारदात ने इलाके में फैला दी दहशत की कहानी.





































