Atique Ahmed Shot Dead : राजनीति को गुंडागर्दी में बदलने वालों की घंटी बजाओ Atique Latest News
माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्या को उनके वकील ने राजनीतिक हत्या करार दिया है. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने दावा किया कि ये राजनीतिक मर्डर (Murder) है, बंद लिफाफे में मरवाने वाले का नाम लिखा है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.अतीक अहमद के वकील ने कहा कि जब मैं बरेली जेल में अशरफ से मिला था तब उसने कहा था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी और एक बंद लिफाफे में उसका नाम लिख जाऊंगा. बंद लिफाफे में नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन से दस दिन पहले संपर्क हुआ था तो उन्होंने कहा था वो सरेंडर करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में हत्या और सुरक्षा में लापरवाही के मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
All Shows



































