Pahalgam Attack: जंग नहीं पानी की मौत मरेगा पाकिस्तान!
लगता है पाकिस्तान और उसके हुक्मरानों को सिर्फ दो ही चीजें आती हैं...एक दुनिया में आतंक फैलाना...बेगुनाहों का खून बहाना...अपनी धरती पर आतंकवादियों को पालना...दूसरा धमकी देना...गीदड़भभकी देना...दूर से ही बैठकर जुबानी बम चलाना...और जंग के मैदान में सामने आना तो बार-बार भारतीय सेना के हाथों मुंह की खाना...पाकिस्तान को भारत के हाथों पिटने की आदत सी हो गई है...पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकिस्तान के खिलाफ कई तरह की कूटनीतिक स्ट्राइक की है...इस्लामाबाद को सबसे बड़ा झटका भारत की तरफ से की गई सिंधु स्ट्राइक से लग रहा है...सिंधु समझौते को स्थगित करके भारत ने पाकिस्तान को पानी की मौत मारने का प्लान तैयार किया है...यही वजह है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की बेचैनी बढ़ी हुई है...गला सूख रहा है और सूखे गले से सहमी आवाज में वो भारत को हमले की खोखली धमकी दे रहे हैं...ख्वाजा आसिफ कह रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के पानी की दिशा बदलने के लिए कोई निर्माण किया तो हमला कर देंगे...ठीक है, गलतफहमी पालने की आपको पूरी आजादी है...गलतफहमी और आतंक को पालने के अलावा तुम और कर भी क्या सकते हो...लेकिन ये मत भूलो जनाब आसिफ साहब भारत ने पानी को हथियार बनाकर तुम्हारे ऊपर जो हमला किया है...उसने तुम्हें और तुम्हारे मुल्क को भूखा-प्यासा मारने का बंदोबस्त कर दिया है...तुम क्या भारत पर हमला करोगे...सिंधु समझौते की नदियों पर भारत ने पहले भी निर्माण किए हैं...तब तुमने क्या कर लिया...खोखली गीदड़भभकी देने के अलावा तुम्हारी कुछ और करने की हिम्मत तक नहीं हुई...फिर भी तुम बार-बार क्या सोचकर हमले की धमकी देते हो...






































