एक्सप्लोरर
Dalit Lynching: UP में Hariom की हत्या, Rahul Gandhi का नाम लेने पर पीटा!
देश में हाल ही में दो गंभीर घटनाएं सामने आईं. जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई, जहां परिजनों ने आग बुझाने के उपकरणों की कमी और स्टाफ पर मरीजों को छोड़कर भागने का आरोप लगाया. वायरल वीडियो में परिजन खुद मरीजों को स्ट्रेचर पर खींचते दिखे. अस्पताल अधीक्षक ने आग से मौत की बात को खारिज करते हुए धुएं के कारण शिफ्टिंग बताई, जिसके बाद अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी को हटाया गया और सरकार ने जांच समिति गठित की है. इसी बीच, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के तुराबली गांव में 2 अक्टूबर की रात हरिओम नामक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हरिओम को चोर समझकर गांव वालों ने लाठी-डंडों से पीटा; वायरल वीडियो में हमलावर राहुल गांधी का नाम लेने पर और बेरहमी से पीटते हुए 'हम बाबा वाले लोग हैं' कहते सुनाई दिए. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. मृतक के परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. एनसीआरबी 2023 के आंकड़ों के अनुसार, दलित उत्पीड़न के मामलों में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन पर है.
All Shows
Advertisement





































