Election 2024: नीतीश के फूलपुर से ही चुनाव लड़ने की मांग क्यों? समझिए पूरा समीकरण | Bharat Ki Baat
कांग्रेस के एक नेता ने मुझे इसके बारे में बड़ी जानकारी दी... उन्होंने बताया कि कांग्रेस अब अखिलेश को मनाने की कोशिश कर रही है... कल तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को... अखिलेश-वखिलेश कहने वाली कांग्रेस ने इसका जिम्मा राहुल के करीबी केसी वेणुगोपाल को दिया है... वेणुगोपाल अखिलेश से फोन पर बात भी कर चुके हैं... लेकिन लगता है अखिलेश का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ है... या कहीं ऐसा तो नहीं कि वो इस गुस्से को ठंडा नहीं होने देना चाहते? क्या नीतीश खुद को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहते हैं? नीतीश जिस कुर्मी समाज से आते हैं... फूलपुर में उसकी आबादी 15% है यहां पटेल मतदाताओं का रुख हार-जीत में बड़ी भूमिका निभाता रहा है... इस सीट से नौ बार कुर्मी बिरादरी के लोग सांसद चुने गए हैं





































