Kanwar Yatra से पहले UP में बवाल, Swami Yashvir की चेतावनी, बिगड़ सकता है माहौल? | Bharat ki Baat
कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही मुजफ्फरनगर में विवाद खड़ा हो गया है। 28 जून को NH-58 पर स्थित 'पंडित जी वैष्णो ढाबा' पर एक हिंदू संगठन द्वारा पहचान जांच अभियान चलाया गया। आरोप है कि संगठन के लोगों ने कर्मचारियों से आधार कार्ड मांगा और एक कर्मचारी, गोपाल, के मना करने पर उसकी पैंट उतारकर धर्म की पहचान करने की कोशिश की। इस घटना पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी और सपा नेता एस.टी. हसन ने ऐसे चेकिंग अभियान की निंदा की है। वहीं, एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि खुद को गोपाल बताने वाले कर्मचारी का असली नाम आधार कार्ड के अनुसार तजमुल है। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे स्वामी यशवीर महाराज ने प्रशासन के नोटिस के बावजूद पीछे हटने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "यदि जेल जाने की बातें आई तो जेल भी जाएंगे, लेकिन इस क्रांति को इस आंदोलन को शांत नहीं होने देंगे।"





































