एक्सप्लोरर
Mini Pakistan Remark: Ram Bhadracharya के बयान पर सियासी बवाल, संतों पर आरोप!
बिहार की राजनीति में युवा वोटरों को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में 20 से 25 साल के बेरोजगार युवाओं के लिए अगले दो साल तक हर महीने ₹1000 बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है. इस योजना का लाभ उन बिहार के नागरिकों को मिलेगा जिन्होंने 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद पढ़ाई छोड़ दी है और रोजगार की तलाश में हैं, साथ ही उन्हें किसी अन्य सरकारी मदद का लाभ नहीं मिल रहा हो. विपक्ष में बैठी RJD ने इस ऐलान पर सवाल उठाए हैं, इसे नौकरी और रोजगार देने में सरकार की असमर्थता बताया है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा में युवाओं को कलम बांटकर सरकार बनने पर हर डिग्रीधारी युवा को नौकरी देने का वादा किया है. यह भत्ता बनाम नौकरी की लड़ाई बिहार की राजनीति के केंद्र में आ गई है. इसके साथ ही, हाल ही में एक धार्मिक कार्यक्रम में Ram Bhadracharya ने पश्चिमी Uttar Pradesh को 'मिनी पाकिस्तान' बताया, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. विपक्ष ने उन पर BJP की बोली बोलने का आरोप लगाया है. इसी तरह के आरोप Baba Bageshwar पर भी लगते रहे हैं, जो कई बार राजनीति से जुड़ी बातें कह चुके हैं. संतों द्वारा सियासी बयानबाजी पर समाज में राय बंटी हुई नजर आती है. इस बयान के बाद मुजफ्फरनगर के 2013 के दंगे और संभल में 1976 की हिंसा जैसे पुराने घटनाक्रमों की यादें ताजा हो गईं. ऐसे बयानों की कड़ी निंदा की जा रही है, क्योंकि धर्मगुरुओं का काम धर्म का रास्ता दिखाना है, न कि सियासी भाषा का प्रयोग कर समाज में भ्रम पैदा करना.
All Shows
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement






































