Bharat ki Baat: America की रिपोर्ट, China की नीयत में है खोट! | ABP News | India-China Borders
भारत की बात की कवर स्टोरी में आज उस 'चक्रव्यूह' की बात करेंगे जो भारत के 3 पड़ोसी देश बेहद गुपचुप तरीके से तैयार कर रहे है...ये वो पड़ोसी हैं जो भारत के साथ दोस्ती, शांति, सहयोग का ढोंग करते है...लेकिन इनकी असली हकीकत क्या है ये आज मैं आपको बताऊंगी...पड़ोसियों की इस साजिश को समझने से पहले आपको एक मैप दिखाती हूं...भारत के आसपास चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश है...और तीनों से भारत के संबंध इस वक्त अच्छे नहीं है...हो सकता है आप पाकिस्तान को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हों....अगर आप ऐसा मानते हैं तो आप गलत है...दरअसल भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान नहीं बल्कि पाकिस्तान की ढाल बनकर बैठा चीन है...और यही चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश का ताना बाना बुन रहा है.





































