Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की 'ग्राउंड इंवेस्टिगेशन' | Air India | Gujarat |
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है. यह नया निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. DGCA ने उड़ान से पहले कई अहम तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है...DGCA की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक टेकऑफ से पहले फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच होगी. इसके अलावा केबिन एयर कंप्रेसर, ससे जुड़े सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम, इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट, ऑयल सिस्टम हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी और टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा की जाएगी....डीजीसीए ने कहा है कि ट्रांजिट इंस्पेक्शन में अब फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन अनिवार्य होगा जो अगले आदेश तक लागू रहेगा. वहीं अगले दो हफ्तों में पावर एश्योरेंस चेक पूरा कराना होगा. DGCA ने बीते 15 दिनों में बार-बार आई तकनीकी खराबियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस एक्शन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.





































