Adani Bribery Case: अदाणी पर अमेरिकी केस की इनसाइड स्टोरी! | ABP News
गौतम अदाणी पर हिंडनबर्ग मामले के बाद एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं..न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अदाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपये की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं..यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार अदाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत देने का वादा किया.. abp न्यूज़ के पास गौतम अदाणी और बाकी आरोपियों पर अमेरिकी अदालत में चल रहे मुकदमे के EXCLUSIVE दस्तावेज हैं..जो इस वक्त आपके टीवी स्क्रीन पर हैं.. इस दस्तावेज को हम आगे डिकोड करेंगे..लेकिन पहले ये बता दें कि इन आरोपों पर देश की राजनीति का तापमान बढ़ गया है..








































