17 की 'शाही मंडली'...एक ने बिगाड़ी 'ग्रह कुंडली'
गजराज जो हिंदुस्तान में शक्ति, विवेक और विनम्रता के प्रतीक माने जाते हैं... वो अचानक अहमदाबाद में इतने आक्रामक क्यों हो गए थे...हाथी जो हमारे देश में स्थिरता और सहनशीलता के प्रतीक हैं... तो फिर रथयात्रा में इनका धैर्य जवाब क्यों दे गया था?...27 जून को अहमदाबाद के कोने-कोने में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की चर्चा हो रही थी... जिस रास्ते से रथयात्रा निकलने वाली थी वहां घटों से लोग सड़क से लेकर घर की बालकनी और छतों पर टकटकी लगाए खड़े हुए थे...27 जून को सुबह 9.30 बजे का वक्त हो रहा है-- सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ है आगे एक गाड़ी चल रही है लेकिन पीछे से अचानक हाथी दौड़ता दिखाई देता है.. अफरातफरी मच जाती है और फिर बेकाबू हाथी सड़क पर बेतहाशा दौड़ता हुआ आगे निकल जाता है





































