Bihar Seat Sharing: NDA-Mahagathbandan में सीट बंटवारे पर रार, कब थमेगी ये सियासी तकरार? | ABP News
और अब बात बिहार चुनाव की...जहां पहले चरण के नामांकन में महज चार दिन बचे हैं, लेकिन NDA और महागठबंधन में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. दोनों खेमों में नाराजगी, मान मनौव्वल और चर्चा का दौर जारी है। NDA में सीटों का बंटवारा हुआ था लेकिन अब मांझी और कुशवाहा के बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं...जिसने सीटों पर मची खींचतान और ज्यादा बढ़ा दी है...नीतीश ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी के पाले में गेंद डाल दी है...वहीं बीजेपी नया फॉर्मूला लाने की तैयारी में है...उधर महागठबंधन में सब के सब अपनी जिद पर अड़े हैं...ना तो तेजस्वी अपनी सीटें कम करने को तैयार हैं और ना ही कांग्रेस पीछे हटना चाहती है...मुकेश सहनी से लेकर लेफ्ट तक सब दावेदारी पर अड़े हैं।
All Shows


































