Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल में नए एंटी रेप बिल पर लगी मुहर | Mamata Banerjee | ABP News
ABP News: हिमाचल के सरकारी मुलाजिमों को खाते खंगालने की नौबत नहीं आती..अगर चुनाव से पहले CM सुक्खू सूबे को खजाने की असलियत बता देते। अब मैं आपको हिमाचल से पश्चिम बंगाल लेकर चलूंगी। जहां आज ममता सरकार ने अपराजिता बिल को मंजूरी दे दी? कोलकाता रेप एंड मर्डर केस के बाद ममता सरकार नया कानून लेकर आई। इसमें रेप आरोपी को एक महीने के अंदर सूली चढ़ाने का प्रावधान है? लेकिन इस कानून में कई पेंच भी हैं। एक सवाल ये है कि क्या दोष साबित होने पर..आरोपी को सुप्रीम कोर्ट जाने का हक मिलेगा? क्या राष्ट्रपति के आगे वो दया याचिका लगाई जा सकती है? ममता के अपराजिता को सियासत आई वॉश के चश्मे से क्यों देख रही है? देखिए.
All Shows




































