लड़की ने गाया ऐसा रैप सॉन्ग, सुनकर पब्लिक का हुआ भेजा फ्राई, Video देखिए
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवा लड़की को महात्मा गांधी पर आधारित एक रैप सॉन्ग सुनाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन लोगों को उसका अंदाज बेसुरा लगा और उन्हें ढिंचैक पूजा की याद आ गई है.

Trending Rap Song Video: आज के जमाने में रैप सॉन्ग का बहुत जायदा क्रेज है. कई लोगों को रैपर बनकर इसमें हाथ आजमाते हुए भी देखा गया है, जिनमें से बहुत लोग इस फील्ड में अपने टैलेंट के बलबूते सफल भी हुए हैं. ढिंचैक पूजा तो याद ही होगी आपको..जिसने अपने अजीबोगरीब गानों और बेसुरी आवाज से लोगों के कानों में दर्द कर दिया था. अब वायरल हो रहे वीडियो में यही काम एक दूसरी लड़की करती हुई नजर आ रही, जिसे सुनकर लोगों ने ये तक कह दिया है कि, बहन बंद कर ये बेसुरा..क्या कानों की सर्जरी करवाकर मानोगी.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ‘रैपर लड़की’ का वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसने अपने रैप से लोगों के दिमाग की दागी कर दी है. लोगों का मानना है कि इस लड़की ने ऐसा गाया है कि मूर्ति भी अपने कानों को बंद कर लेगी. इसके गाने में न सुर है और न ही ताल है. वायरल वीडियो में लड़की इतने कॉन्फिडेंस में रैप कर रही है कि आप भी हैरान रह जायेंगे. वैसे तो किसी की प्रतिभा का मजाक नहीं बनाना चाहिए, लेकिन क्या करें, इंटरनेट की जनता तो बड़े-बड़े सूरमाओं को भी ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ती है.
वीडियो देखिए:
मेरे पापा ENT surgeon है, अगर ये रैप सुनकर किसी के कानो में कोई समस्या आए तो संपर्क करे ... pic.twitter.com/9Iu4TxPKWs
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) January 31, 2023
रैप सॉन्ग का हुआ कबाड़ा
वीडियो में अनम अली नाम की युवा लड़की ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में एक रैप सॉन्ग तैयार किया और इसे अपनी आवाज में पेश करती वीडियो में नजर आती है जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस लड़की ने जिस हिसाब से गाना गाया है, लोगों को ढिंचैक पूजा की याद आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स इस युवा लड़की को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को डॉ. रिचा राजपूत ने शेयर किया है और लिखा है कि, ‘मेरे पापा ENT surgeon हैं. अगर ये रैप सुनकर किसी के कानों में कोई समस्या आए तो संपर्क करें."
ये भी पढ़ें:
घुड़सवारी करने चला था बंदा, घोड़े ने मारी ऐसी लात कि फुटबॉल की जैसी हो गई हालत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















