Viral Video: कश्मीर की दुकान में पैरों से आटा गूंथने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
Viral Kashmir Video: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दुकान में पैरों से आटा गूंथते हुए देखा गया है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की है.

Trending Video: बाहर मिलने वाला खाना साफ सुथरे ढ़ंग से बनाया गया है कि नहीं, इसकी जानकारी हासिल कर पाना थोड़ा कठिन होता है. इसके लिए फूड अथॉरिटीज बनाईं गई हैं जिनका काम भोजन की क्वालिटी चेक करके ये पता लगाना होता है कि खाना सेहत के लिए कितना सुरक्षित है और ये साफ ढंग से बनाया जा रहा है कि नहीं. इसके लिए समय-समय पर खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों और भोजन परोसने वाली दुकानों एवं रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण करते रहना इन फूड अथॉरिटी की ही जिम्मेदारी होती है. ऐसे में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें खाना बनाने के ढंग को देखकर आपको घिन्न आ जाएगी.
सोशल मीडिया पर एक चाय बेचने वाले की दुकान में खाने-पीने के सामान के लिए पैरों से आटा गूंथते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. ये वीडियो मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का बताया जा रहा है और घटना के सामने आने के बाद दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्विटर पर कश्मीर क्राउन न्यूज ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो देखिए:
Shocking Video:Viral Video On Kashmir Crown.
— Kashmir Crown (@kashmircrownews) September 24, 2022
Dekho Ompora Budgam Mai Kya Khatay Hain Loag. pic.twitter.com/5rEGNVcyow
पुलिस ने लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर ये घिनौना वीडियो सामने आने के तुरंत बाद दुकान को सील कर दिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के रेहाडु निवासी महबूब हुसैन हलवाई के पुत्र इमरान हुसैन हलवाई में हुई है जो वर्तमान में इमरान होटल ओमपोरा बडगाम में दुकान चलाता है.
यूजर्स को आया गुस्सा
पैरों से आटा गूंथते का वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गई. खाने के समान को इस अस्वच्छ तरीके से बनाए जाने पर लोगों ने बाहर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. हालांकि, लोगों ने दुकानदार को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: नशे में धुत होकर कॉलेज पहुंचे पंजाब के प्रोफेसर साहब, गाना गाकर लगाए जमकर ठुमके
हिरण ने दिखाया जबरदस्त स्टंट, तेज रफ्तार कार के ऊपर से कूदता हुआ निकल गया, Video देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















