अब मार्केट में आई पानीपुरी बिरयानी, यूजर्स बोले- अगली बार गोबर बिरयानी बनाना
पानी पुरी बिरयानी का नाम सुनने के बाद बिरयानी खाने वाले दीवानों के दिलों पर खंजर चल गया होगा. जिस बिरयानी को खाने वाले करोड़ों लोग हैं उसके साथ इस तरह की नाइंसाफी होते आप भी देखिए.

Trending Video: बिरयानी किसी की मोहताज नहीं है, बल्कि हर कोई बिरयानी का मोहताज है. इसके स्वाद और चटकारे के पीछे पूरी दुनिया पागल है. चावल और मीट को मिलाकर बनाई जाने वाली ये डिश भारत के साथ साथ तमाम मुमालिक में बड़े चाव से खाई जाती है. आपने भी तरह तरह की बिरयानी खाई होगी. मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी और भी मुख्तलिफ किस्म के मांस की बिरयानी के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस तरह की बिरयानी वायरल हो रही है उसने ऑनलाइन विवाद पैदा कर दिया है. जिसमें एक महिला पानी पुरी बिरयानी बनाती दिखाई दे रही है.
महिला ने बना डाली पानी पुरी बिरयानी
जी हां, पानी पुरी बिरयानी का नाम सुनने के बाद बिरयानी खाने वाले दीवानों के दिलों पर खंजर चल गया होगा. जिस बिरयानी को अफगान, पाकिस्तान और हिंद के मुख्तलिफ मसालों के साथ तैयार किया जाता है उस बिरयानी में पानी पुरी मिला देना साफ तौर पर बिरयानी की हत्या करने जैसा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुकिंग क्लास चलाने वाली महिला बड़े से बर्तन से कपड़ा हटाते हुए कहती है कि आज हमने पानी पुरी बिरयानी बनाई है, जिसके बाद आस पास बैठे उसके स्टूडेंट अपना माथा पकड़ लेते है. जिसके बाद वो अपने स्टूडेंट्स से बिरयानी खाने का आग्रह करती है.
View this post on Instagram
माथा पकड़ बैठ गए स्टूडेंट
महिला के आग्रह करने पर स्टूडेंट पानी पुरी बिरयानी खाने से मना कर देते हैं, जिसके बाद महिला कहती है कि खानी तो पड़ेगी वरना मैं तुम्हें सर्टिफिकेट नहीं दूंगी. पानी पुरी बिरयानी का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी महिला पारले जी बिरयानी और आइसक्रीम बिरयानी बना चुकी है.
यूजर्स बोले गोबर बिरयानी कब बना रही हो
वीडियो को creamycreationsbyhkr11 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 8 लाख 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गोबर बिरयानी कब बना रही हो. एक और यूजर ने लिखा...अल्लाह इसके शौहर को सब्र अता फरमाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बिरयानी को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आओ लोगों.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















