तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मारी तो उलटी लटक गई लड़की, यूजर्स बोले- लड़का होता तो...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला गली से गुजर रही होती है. गली से गुजरते हुए पीछे से एक तेज रफ्तार कार वहां आती है और महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को ऐसी टक्कर मारी कि महिला का पूरा भूगोल ही बदल गया. जिसके बाद महिला गली से सटकर गुजर रहे तारों पर उल्टा लटक गई. वीडियो देखने के बाद एक बार के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे कि ये हुआ तो आखिर हुआ कैसे. इंटरनेट पर ये क्लिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
कार की टक्कर से तारों पर जा लटकी महिला
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला गली से गुजर रही होती है. गली से गुजरते हुए पीछे से एक तेज रफ्तार कार वहां आती है और महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारती है जिसके बाद महिला हवा में उछलकर वहां से सटकर गुजर रहे तारों पर उल्टा लटक जाती है. कुछ सेकंड तक तो आसपास के लोगों को भी समझ नहीं आता कि आखिर ये हुआ क्या.
View this post on Instagram
लेकिन फिर बाद में मोहल्ले के लोग वहां दौड़ते हुए आते हैं और महिला को बड़ी मुश्किल से उन तारों से नीचे उतारते हैं. वो तो गनीमत थी कि तार ज्यादा ऊंचाई पर नहीं थे और दीवार से सटकर गुजर रहे थे. बताया जा रहा है कि ये तार लोहे के थे लेकिन इनमें कोई बिजली नहीं थी, अगर बिजली होती तो महिला की जान पर भी बन सकती थी.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स बोले, अगर मर्द होता तो...
वीडियो को uttam.bisui.58 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई अगर मर्द होता तो महीनों तक ऐसे ही लटका पड़ा होता. एक और यूजर ने लिखा...पता नहीं लोग क्यों हंस रहे हैं, ये एक खतरनाक एक्सीडेंट था. अच्छा हुआ वो सुरक्षित है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कितने तेजस्वी लोग हैं, महिला थी तो तुरंत भागकर बचाने आ गए.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















