मेट्रो में सीट को लेकर शख्स से भिड़ गई महिला! खूब हुआ हल्ला फिर शख्स ने कर दी ऐसी हरकत, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो की अनरिजर्व सीट पर बैठा है, तभी वहां महिला आकर उससे सीट मांगने लग जाती है.

दिल्ली मेट्रो का नाम जैसे ही सामने आता है तो मन में सबसे पहला ख्याल वो अनाउंसमेंट और स्टेशन पर बने खाने की स्टोल का आता है. लेकिन इसके अलावा एक दिल्ली मेट्रो की एक और कथित खासियत है जो दिमाग में बार बार आती है, और वो है मेट्रो की लड़ाई. जी हां, जितनी बार मेट्रो के दरवाजे नहीं खुलते उससे ज्यादा तो इस ट्रेन में कलेश हो जाते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनरिजर्व सीट को लेकर मेल और फीमेल पैसेंजर आपस में लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरे पर चीखते और हूटिंग करते ये लोग अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए हैं.
मेट्रो में सीट को लेकर लड़े महिला और पुरुष
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो की अनरिजर्व सीट पर बैठा है, तभी वहां महिला आकर उससे सीट मांगने लग जाती है लेकिन शख्स उसे सीट देने से ये कहते हुए मना कर देता है कि यह सीन महिलाओं के लिए रिजर्व नहीं है जैसा कि वीडियो में दावा किया जा रहा है. बस फिर क्या, शुरू होती है मोटी बहस और चलते चलते एक दूसरे पर हूटिंग करने तक आ पहुंचती है. महिला उस शख्स को उम्र का हवाला देते हुए कहती है कि क्यों बच्चों की तरह हरकतें कर रहे हो, वीडियो बना ली है, अब तुम वायरल हो जाओगे, जिसके बाद शख्स बेपरवाही का हवाला देते हुए कहता है कि उसे वायरल होने का डर नहीं है, जो करना है कर लो.
View this post on Instagram
हूटिंग से शुरू हुई बहस, शिष्टाचार पर आकर थम गई
वीडियो में बाकी के यात्री भी शख्स को लड़ाई शांत करते हुए सीट छोड़ने का कहते हैं, लेकिन शख्स सीट छोड़ने को तैयार ही नहीं होता है. इसके बाद खुद की इच्छा से सीट छोड़ते हुए जब वो खड़ा होता है तो महिला कहती है कि अब क्यों खड़े हुए. इस पर शख्स कहता है कि मुझे अगले स्टेशन पर उतरना है, और मेरी मर्जी, मैं अपनी सीट जब चाहे छोड़ दूं. इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने वाली महिला ने उसे चेतावनी देते हुए कहा, "तुम वायरल हो जाओगे." उसने आगे कहा, "तुमने पूरे कोच में हंगामा मचा दिया है. एक बार चुप रहने की कोशिश करो. बड़े आदमी बनो और कुछ शिष्टाचार दिखाओ. फिर दोनों में कुछ देर बहस होती है और वीडियो खत्म हो जाता है.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
यूजर्स ने लिया युवक का पक्ष
वीडियो को delhi.connection नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...महिला कोच है तो, फिर अलग से सीट देने की जरूरत क्या है. एक और यूजर ने लिखा...ये महिलाएं बराबरी की बात करती है और एक सीट के लिए लड़ रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शख्स यहां एक दम सही है, इसकी कोई गलती नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























