पंजाबी गाने पर भाभी जी का धांसू डांस वायरल, Video देखकर थिरकने लगेंगे आप
Viral Video: एक पार्टी के में 'तारे गिन गिन' पर नाचती हुई एक महिला का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसके तेज तर्रार डांस स्टेप्स देखकर नेटिज़न्स भी हैरान रह गए हैं.

Trending Dance Video: शादी और पार्टियों में डांस करके हर कोई अपने इस समय को एंजॉय करना चाहता है. खासकर भारत में कोई भी फंक्शन, अच्छे संगीत और नृत्य के बिना अधूरा ही लगता है. समारोह में गाना बजते ही लोग खुद ब खुद डांस करने लगते हैं और जब डीजे पर पंजाबी धुन बजती है तो हर कोई अपने डांस मूव्स दिखाना शुरू कर देता है. ऐसे ही एक वीडियो में एक भाभी जी, गायक सुखबीर के फेमस गाने 'तारे गिन गिन' पर अपने जोशीले डांस से सबका दिल जीत रही हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही डीजे पर पंजाबी ट्रैक बजाया जाता है, मंच पर खड़े सभी लोग झूम जाते हैं, लेकिन एक महिला भीड़ से बाहर निकलकर, खूब ठुमके लगाकर नाचती है. महिला के डांस से डांस फ्लोर पर आग लग जाती है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ भाभी जी का डांस
शादी के इस इस वायरल वीडियो में 'तारे गिन गिन' पर डांस करती ये भाभी जी इंटरनेट पर छा गई हैं और सभी इनके डांस स्टेप्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इस महिला के एमर्जेटिक डांस और स्टेप्स की सराहना करते हुए यूजर्स ने कमेंट्स बॉक्स को बढ़िया-बढ़िया कॉमेंट से भर दिया है. वीडियो को अब तक 6.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लाखों लाइक्स के साथ ये डांस वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: Video: दिव्यांग दुल्हन को गोद में उठाकर ले गया दूल्हा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















