Video: पापी पेट का सवाल है! कमर तक पानी, जान जोखिम में डाल डिलीवरी करने पहुंचा युवक, वीडियो वायरल
Viral Video: राजस्थान के सीकर से वीडियो में एक डिलीवरी बॉय बाढ़ जैसे हालात में भी अपना काम करता नजर आ रहा है. पानी से लबालब सड़कों पर जान जोखिम में डालकर वह पैकेज पहुंचा रहा है. देखें वायरल वीडियो.

Rajasthan News: सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान के सीकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक डिलीवरी बॉय बाढ़ जैसी स्थिति में भी अपने काम को अंजाम दे रहा है. सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, चारों ओर नदियों और नालों की तरह हालात बने हुए हैं. लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, लेकिन इस बीच डिलीवरी बॉय अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पानी से होकर गुजरता दिख रहा है.
वीडियो को देखकर भावुक हुए लोग
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि डिलीवरी बॉय अपने बैग के साथ पानी भरी सड़कों पर पैदल जा रहा है. जगह-जगह इतना पानी भरा है कि सामान्य वाहन भी उसमें चल नहीं पा रहे. बावजूद इसके वह युवक बमुश्किल संतुलन बनाते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है.
यह वीडियो सीकर का है। डिलीवरी बॉय की घर चलाने की मजबूरी है, लेकिन इन कंपनियों को सोचना चाहिए। क्यों किसी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। शर्म आनी चाहिए। pic.twitter.com/yePw3C3uDH
— Arvind Sharma (@sarviind) September 1, 2025
लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि ये हालात इस बात को दर्शाते हैं कि मजबूरी इंसान से क्या-क्या करवा देती है. कोई इसे संघर्ष की मिसाल बता रहा है तो कोई लिख रहा है कि हम जिस सुविधा का आराम से उपयोग करते हैं, उसके पीछे किसी की कड़ी मेहनत और जोखिम छिपा होता है.
शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
सीकर में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रशासन द्वारा राहत कार्य जरूर चलाए जा रहे हैं, लेकिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच डिलीवरी बॉय का यह वीडियो उन मेहनतकश लोगों की तस्वीर पेश करता है, जो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















