Video: एक गड्ढा और कारों के बीच पिस गया स्कूटी वाला, गलती किसकी? वीडियो देख आप बताएं
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी को एक कार पीछे से जोरदार टक्कर मार देती है. हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति को मामूली चोटें लगती हैं. देखें हादसे का वीडियो.

Social Media Viral Video: सड़कों पर गड्ढे एक आम समस्या हैं और इन गड्ढों के कारण अक्सर हादसे होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी सवार और एक कार ड्राइवर के बीच हुए हादसे को दिखाया गया है. इस हादसे का कारण सड़क पर एक गड्ढा बताया जा रहा है, लेकिन सवाल यह उठता है कि इस हादसे के लिए दोषी कौन है? कार ड्राइवर, स्कूटी सवार या नगर निगम?
हादसे में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई
वीडियो में एक सड़क दिखाई देती है, जहां एक गड्ढा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही चल रही है. वीडियो की शुरूआत में एक सफेद कार गड्ढे को देखकर रुक जाती है और उसके पीछे एक स्कूटी सवार भी खड़ा हो जाता है. उसके बाद पीछे से एक कार स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार देती है, जिसके चलते स्कूटी सवार नीचे गिर जाता है और उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो जाती है. घटना कहां की है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Accident due to pothole on road, who is at fault? Car drivers, Scooty rider or Municipal corporation?pic.twitter.com/hscb0gWtHW
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 22, 2025
नगर निगम को गड्ढे ठीक करवाने चाहिए
हादसे के बाद स्कूटी राइडर उठने की कोशिश करता है और इसी बीच सड़क पर दूसरे वाहन रुक जाते हैं. हादसा काफी भयावह था, इसमें स्कूटी सवार व्यक्ति की जान भी जा सकती थी, लेकिन गनीमत रही की उसको सिर्फ मामूली चोटें आई है. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने नगर निगम पर गुस्सा जाहिर किया है.
लोगों का कहना है कि नगर निगम को सड़क पर गड्ढे जल्द से जल्द ठीक करवाने चाहिए, ताकि आगे चलकर ऐसे गंभीर हादसे का शिकार कोई न हो पाएं. सड़कों की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निगम या प्रशासन की होती है तो पीड़ित नगर निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकता है. हालांकि, इस मामले में कार ड्राइवर की भी गलती है, क्योंकि उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























