Video: भक्त बोला महाराज जी मुझसे सवाल पूछो, अनिरुद्धाचार्य ने पूछा कुछ ऐसा हक्का बक्का रह गया शख्स
Aniruddhacharya Viral Video: सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल है, जिसमें शख्स उनसे सवाल पूछने की इच्छा जताता है. गुरुजी ने उससे पूछा – सतहत्तर, अठहत्तर और उनहत्तर में क्या बड़ा है?

Aniruddhacharya News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी से अनोखी गुजारिश करता दिखाई देता है. वीडियो में वह शख्स गुरुजी से कहता है – “राधे-राधे गुरुजी, मेरी एक छोटी-सी इच्छा है. सभी लोग आपसे प्रश्न पूछते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप मुझसे कोई प्रश्न पूछें.”
सवाल सुनकर हक्का-बक्का रह गया शख्स
यह सुनकर अनिरुद्धाचार्य मुस्कुराते हैं और उसी समय एक दिलचस्प सवाल पूछते हैं. उन्होंने कहा – “अच्छा बताओ, सतहत्तर, अठहत्तर और उनहत्तर में क्या बड़ा है?” सवाल सुनते ही वह शख्स कुछ पल के लिए चुप हो गया और सोच में पड़ गया. वह तुरंत कोई जवाब नहीं दे पाया और हक्का-बक्का रह गया.
Hamla achanak hua 🤣 pic.twitter.com/5dEKpeIWSg
— 𝙎𝘼𝙍𝘾𝘼𝙎𝙌𝙊 (@sarcasqo) September 8, 2025
वीडियो में मौजूद लोग इस घटना पर मुस्कुरा उठे और माहौल हल्का-फुल्का हो गया. दरअसल, अनिरुद्धाचार्य अक्सर अपने प्रवचनों और सवाल-जवाब के अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. इस बार भी उन्होंने एक साधारण-सा गणित का सवाल पूछकर माहौल को मजेदार बना दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं और तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “गुरुजी का सवाल आसान था, लेकिन दबाव में आदमी सोच ही नहीं पाया.” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह सवाल जीवन की सीख भी देता है कि कभी-कभी आसान चीजें भी मुश्किल लगने लगती हैं अगर हम तैयार न हों.
कुल मिलाकर, यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और यह संदेश भी दे रहा है कि हर सवाल का जवाब हमेशा मुश्किल नहीं होता, बस हमें शांत होकर सोचने की जरूरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















