Video: कौवे को पिला दी दारू, टेकऑफ करते ही हो गई क्रैश लैंडिंग, मजेदार वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कौआ टेबल पर रखी दारू पीकर उड़ने की कोशिश करता है और नशे में सीधे एक घर से टकरा जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Crow Drinking Alcohol: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो खूब चर्चा में है. वीडियो में एक कौआ टेबल पर रखे गिलास में से दारू पीता हुआ नजर आ रहा है. उसके बाद का नजारा और भी मजेदार हो जाता है.
संतुलन बिगड़ने से कौआ दीवार से टकराया
वीडियो में दिख रहा है कि दारू पीने के बाद कौआ उड़ने की कोशिश करता है, लेकिन नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ जाता है. उड़ते-उड़ते वह सीधे एक घर की दीवार से टकरा जाता है. यह नजारा देखने वाले लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
दारू पीने के बाद इंसान सीधी लाइन में नही चल पाता है।
— FIGHTER 3.0 🚩 (@AAjju_33) August 27, 2025
और इन भाईसाहब ने फ्लाइट टेकऑफ करा दी, फिर केश लेंडिंग तो होनी ही थी।
😂😜🔥🤧🤣🤪🤠 pic.twitter.com/6gbLgRbNT3
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा. यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “अब तो जानवर भी पार्टी कर रहे हैं.” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “यह कौआ तो अपने दोस्तों से पहले ही चढ़ गया.”
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
हालांकि कुछ लोगों ने इसे मजाकिया नजरिए से देखने के बजाय चेतावनी भी दी. उनका कहना है कि जानवरों के सामने शराब या किसी भी जहरीले पदार्थ को खुला नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. कई बार ऐसे हादसे जानवरों की जान तक ले सकते हैं.
फिलहाल यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन वीडियो में कौए की हरकत और उसका नशे में दीवार से टकराना लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का मजेदार विषय बन गई है. लोग इसे बार-बार देखकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं. वीडियो ने यह भी दिखा दिया कि इंटरनेट पर मजेदार कंटेंट किसी को भी हंसाने के लिए काफी है- चाहे वह इंसान हो या फिर एक शरारती कौआ.
Source: IOCL





















