Video: लापरवाही बनी जान की दुश्मन! सड़क पार करने से पहले देख लो ये वीडियो, नहीं तो होगा बुरा हाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि सड़क पार करते समय लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते हैं. ये घटनाएं Deadly Kalesh के ट्विटर हैंडल से साझा की गई हैं.

Road Accidents: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान भी हैं और चिंतित भी. ये वीडियो ट्विटर हैंडल Deadly Kalesh पर शेयर किए गए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि सड़क पार करने की कोशिश कर रहे लोग अचानक तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.
कुछ ही सेकंड में घटी घटनाएं
एक वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक महिला सड़क पार कर रही होती है. वह जैसे ही बीच में पहुंचती है, अचानक से आती हुई गाड़ी उसे टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी तेज होती है कि महिला गंभीर रूप से घायल हो जाती है. वहीं दूसरे वीडियो में कुछ लोग सड़क पार करते नजर आते हैं और अचानक एक बाइक या कार उनसे टकरा जाती है. ये सभी घटनाएं कुछ ही सेकंड में घट जाती हैं और वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले हादसा हो जाता है.
Road crossing × Accidents pic.twitter.com/vMFRUrvhlu
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) May 12, 2025
लापरवाही की वजह से होते हैं हादसे
ऐसे वीडियो लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व की याद दिलाते हैं. भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या पैदल चलने वालों की होती है. सड़क पार करते समय अक्सर लोग लापरवाही कर देते हैं या वाहनों की गति का अंदाजा सही से नहीं लगा पाते. दूसरी ओर, वाहन चालक भी कई बार लापरवाह रहते हैं और स्पीड कम नहीं करते, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं.
सड़क पार करने के लिए हमेशा ज़ेब्रा क्रॉसिंग, अंडरपास या फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं, ड्राइवरों को भी भीड़भाड़ वाले इलाकों और क्रॉसिंग के पास गति कम रखनी चाहिए. ट्रैफिक नियमों का पालन और सतर्कता ही ऐसे हादसों से बचने का एकमात्र उपाय है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















