Trending: पटना रेलवे स्टेशन में पॉर्न के बाद अब भागलपुर में हुआ कांड, सरेआम डिस्प्ले होने लगा ये अश्लील विज्ञापन...
Bhagalpur Viral Video: पटना स्टेशन पर अश्लील वीडियो चलने के बाद भागलपुर में अंबेडकर मूर्ति के पास डिस्प्ले हुआ 'डर्टी मैसेज', इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Trending Bhagalpur Video: बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो पिछले महीने ही वायरल हुआ था, जहां प्लेटफॉर्म पर लगी टीवी स्क्रीन पर एक अश्लील वीडियो अचानक चलने लगा था. पटना में हुई इस पॉर्न वीडियो की घटना के बाद अब भागलपुर से एक हैरान करने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां के गोलंबर स्टेशन के पास लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ऊपर एक डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन लगी है, जिसपर अचानक बहुत अश्लील शब्दों का एक डिस्प्ले चलने लगता है. भागलपुर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
भागलपुर में स्टेशन चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई जब गोलंबर पर लगी भीमराव अंबेडकर के स्टेच्यू के ऊपर लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर आपत्तिजनक मैसेज डिस्प्ले होने लगा और बहुत देर तक फ्लैश होता रहा. जो मैसेज डिस्प्ले हो रहा था उसका सीधा अर्थ था कि,‘सेक्स वर्कर के लिए यहां संपर्क करें." रेलवे स्टेशन के आसपास बड़ी-बड़ी स्क्रीन और बिलबोर्ड लगे दिखते हैं जो विज्ञापन देने और लोगों को ट्रेन के आने-जाने की जानकारी देने के लिए होते हैं, लेकिन बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास लगे ऐसे ही एक डिजिटल बोर्ड पर ऐसे अश्लील विज्ञापन देख, वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई और उन्होंने इस बात की जानकारी तुरंत वहीं चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी, जिन्होंने तत्काल इसे बंद करवाया. खैर, तब तक इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर इसे अपलोड कर दिया, जिसका वीडियो अब वायरल है.
क्या हुआ आगे...
करीब 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही अश्लील मैसेज डिजिटल स्क्रीन पर डिस्प्ले होता रहा. डिजिटल स्क्रीन बंद किए जाने के बाद इस घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गयी. जिसके बाद एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय चौधरी कोतवाली थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया, साथ ही स्क्रीन को वहां से हटवाकर जब्त कर लिया. डीएसपी अजय चौधरी ने जानकारी दी कि ये पूरी घटना टेक्निकल एरर की वजह से हुई है. डीएसपी ने बताया है कि, "जो भी स्क्रीन पर डिस्प्ले हुआ है उसकी पुलिस जांच रही है. टेक्नीशियन को बुला रहे हैं और जिसने भी ये हरकत की है, उसपर कार्रवाई होगी.”
ये भी पढ़ें: अतीक अहमद को मारने वाले लवलेश तिवारी की आखिरी रील वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















