Viral Video: ऐसा साइक्लिस्ट नहीं देखा होगा कभी, हैंडल उठाकर सिर पर ही रख लिया, चौंका देगा वीडियो
Viral Video: चौंकाने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साइक्लिस्ट ने साइकिल का अगला पहिया ही हवा में उछाल दिया और फिर भी कुछ नहीं हुआ.

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो अक्सर ऐसे वीडियो नजर के सामने आते होंगे जिन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं. आंखों पर यकीन नहीं होता कि ऐसा सचमुच भी हो सकता है क्या? अभी कुछ ऐसा ही एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक साइकिल लवर से जुड़ा है, जो सड़क पर इसे चलाते समय ऐसे-ऐसे करतब दिखाता है कि दातों तले उगंली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. हैरान करने वाले या वीडियो अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
हवा में उठा लिया हैंडल
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि एक साइक्लिस्ट आराम से सड़क पर साइकिल चला रहा है. शुरुआत में देखने पर सबकुछ सामान्य सा नजर आता है, मगर ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि साइकिल के दो पहिए ही नजर आ रहे हैं. इसका पूरा फ्रेम ही गायब है. इसमें शख्स पिछले पहिए बनी गद्दी के ऊपर बैठा है और उसमें ही पैडल को फिट किया गया है. मगर वो इसे बिल्कुल किसी सामान्य साइकिल की ही तरह चलाता है. मगर हैरानी की बात है कि शख्स ने इस यूनिक सी साइकिल का अगला पहिया हैंडल सहित ऊपर उठा लिया.
अब साइक्लिस्ट के हाथ में हैंडल है और सिर्फ एक पहिए पर इसे दौड़ा रहा है. वीडियो में दृश्य देखकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा लेगा. चौंकाने वाली बात है कि शख्स इतने में ही नहीं रुकता, उसकी हैंडल को हाथ से छोड़कर हवा में उछाल दिया और फिर इसे सिर पर रखा लिया. मगर अभी भी उसका नियंत्रण बिल्कुल नहीं बिगड़ा और एक पहिए पर रखी गद्दी पर आराम से बैठकर पैडल मारता रहता है.
देखिए हैरानी भरा वीडियो
View this post on Instagram
हैरान करना वाला साइक्लिस्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर amrit96966 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.
ये भी देखें- Viral Video: पहले पति के पैर छुए और फिर उठाकर बाहर फेंक दिया, यहां देखें पूरा वीडियो
Source: IOCL























