Watch: एक ऐसा पुल जहां कुछ पल के लिए गाड़ियां हो जाती हैं 'गायब', वीडियो देख आप भी खा जाएंगे धोखा
Viral Video: यह वायरल वीडियो नीदरलैंड का है और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पसंद किया जा रहा है. इसमें आप 'रिवर्स ब्रिज' का ड्रोन फुटेज देखेंगे जिसमें वाहन कुछ पल के गायब होते नजर आते हैं.

Latest Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने वाइल्ड लाइफ, सिंगिंग, डांसिंग, कॉमेडी और शादी से जुड़े कई वायरल वीडियो देखे होंगे. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो की भरमार है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो अद्भुत इंजीनियरिंग का नमूना है. इसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. यह वायरल वीडियो हालांकि भारत का नहीं है, लेकिन यहां भी यह तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बताते हैं इसी वायरल वीडियो के बारे में.
क्या है वीडियो में?
यह वायरल वीडियो नीदरलैंड का है और पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आया था. यहां से यह सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल होता जा रहा है. इस वीडियो में आप नीदरलैंड के एक 'रिवर्स ब्रिज' को देखेंगे. ब्रिज का ड्रोन फुटेज काफी हैरान करने वाला है. इसमें आप देखेंगे कि ब्रिज पर वाहन चल रहे हैं, लेकिन कुछ सेकेंड के लिए वे वाहन अचानक पानी में जाकर गायब होते दिखते हैं. हालांकि, अगले ही पल वाहन पानी से बाहर निकलते भी दिखते हैं, जो लोगों को हैरान कर रहा है.
The ‘reverse bridge’ design in the Netherlands is engineering excellence pic.twitter.com/dZmpvWn1BR
— Vala Afshar (@ValaAfshar) December 29, 2022
क्या है रहस्य?
दरअसल, जब आप इस वीडियो को पहली बार देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे गाड़ियां पानी के अंदर गायब हो रही हैं, लेकिन अगले ही पल आपको ये गाड़ियां पुल के दूसरी तरफ दिखाई देंगी. ऐसा इसलिए होता दिखता है क्योंकि इस पुल के कुछ हिस्से की सड़क को पानी के अंदर से निकाला गया है. जबकि रोड के ऊपर से नदी के पानी को निकाला गया है. इस पुल को वर्ष 2002 में आम लोगों के लिए खोला गया था. इस पुल से रोज करीब 28,000 वाहन गुजरते हैं. पुल के जितने हिस्से को पानी के नीचे से निकाला गया है, उसे बनाने में 22,000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया था. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वह पानी और उससे से निकलने वाले जहाज के वजन को झेल सके.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















