Watch: भैंस की नवाबी सवारी करता दिखा कुत्ता, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते की नवाबी सवारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता भैंसे की सवारी करता नजर आ रहा है.

Dog ridding a buffalo gone viral: नवावी शब्द का जिक्र सुनते ही कई तरह के ख्याल आपके जहन में आते होंगे. लेकिन नवाबी सवारी का असली मतलब तो एक कुत्ते ने बताया है. जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता नवाबी सवारी करता दिख रहा है. उसके सवारी के लिए चयन भी किसी छोटे जानवर का नहीं किया है. भैंसे जैसे बेड़े जानवर की सवारी कर रहे हैं कुत्ते भाइसाहब.
भैंसे पर बैठा नजर आया कुत्ता
वायरल हो रहे वीडियो में कुत्ता भैंसे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत ही भैंसों के एक झुंड के आती होती है. ना जाने कहां से भैंसों के झुंड में कुत्ते घुस जाते हैं. उनमें से एक कुत्ता भैंसे पर सवार होकर आता दिखाई देता है. काफी दूरी तक बड़ी शान से कुत्ता भैंसे की सवारी करता है. वीडियो की शुरुआत से और अंत तक कुत्ता भैंसे पर ही बैठा हुआ नजर आता है. वहीं उसके साथ के कुत्ते भैसों के झुंड के साथ साथ ही चलते नजर आते हैं.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
कुत्ते के फेस पर लोगों ने किया कमेंट
वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपने कमेंट भी किए हैं. कुछ लोगों का दावा है कि कुत्ते को भैंसे पर जबरन बैठाया गया है. और डर के कारण कुत्ता नीचे कूद नहीं रहा है. ऐसा उन लोगों ने कुत्ते के चेहरे को देखकर कहा है. कुत्ता काफी डरा हुआ लग रहा है. वहीं कुछ लोग गाने की वाइब के साथ इस वीडियो का आनंद ले रहे हैं और कुत्ते की सलामती की दुआ कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























