Viral: सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, दिल्ली का #NightCurfew कर रहा ट्रेंड
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. यूजर्स नाइट कर्फ्यू पर कई तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के प्रचंड रूप को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में कुछ कमी हो सके. इस बीच सोशल मीडिया पर #NightCurfew काफी ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स तरह-तरह के मीम ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है और नाइट कर्फ्यू लगातार 30 अप्रैल तक जारी रहेगा.
दिल्ली में निजी डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को आईडी कार्ड के साथ बाहर निकलने की अनुमति है. वहीं गर्भवती महिलाओं और उपचार के लिए आवश्यक लोगों को भी जाने की छूट है.
जरूरी आवाजाही पर नहीं लगेगी रोक
रात में कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक की आवाजाही नहीं रोकी जा रही है और वैक्सीन के लिए जाने वालों को ई-पास की अनुमति दी जा रही है. इस बीच ट्विटर पर मीम मेकर्स के लिए ये घोषणा किसी मजाक से कम नहीं मानी गई. कुछ ही समय में इंटरनेट पर मीम वायरल होने लगे और ट्विटर पर #NightCurfew ट्रेंड करने लगा.
Curfew in Delhi from 10PM-05AM
05:01 AM Corona : pic.twitter.com/MJz1uuCUip — घर जा ग़ा लि ब (@GharjaGhalib) April 6, 2021
एक यूजर ने 'फिर हेरा-फेरी' फिल्म के सीन की तस्वीर लगाकर मीम्स के रूप में शेयर किया.
#NightCurfew in Delhi
Meanwhile corona at afternoon ???? pic.twitter.com/N3jG5BcY1e — Shubham Jain (@Shubham09273730) April 6, 2021
इस यूजर ने एक हॉलिवुड मूवी के सीन की तस्वीर लगाते हुए मीम्स बना दिया
Delhi CM announced #NightCurfew Le me: pic.twitter.com/07k2dNajIl
— Ssrfan (@Ssrfan478780364) April 6, 2021
मुंबई में भी लगा नाइट कर्फ्यू
वहीं मुंबई ने भी सोमवार से शाम को आंशिक रूप से लॉकडाउन का ऐलान किया है. वित्तीय राजधानी में सप्ताह के दिनों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा जबकि वीकएंड पर पूरी तरह से बंदी की घोषणा की गई है जिससे कोरोना की रफ्तार को कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ेंः
तेनू काला चश्मा जचदा है: अपने स्टाइल स्टेटमेंट से और गर्मी बढ़ा रही हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
Kareena Kapoor Khan और Taimur Ali Khan की क्यूट बॉन्डिंग, तस्वीरों में देखिए
Source: IOCL























