Video: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने पीटा? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई, जानिए
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पुलिस के साथ भयंकर झड़प हो गई. जनिए पूरे मामले के बारे में.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकप्रिय लोक गायिका और सामाजिक मुद्दों पर अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए जानी जाने वाली नेहा सिंह राठौर की पुलिस के साथ भयंकर झड़प हो गई. वीडियो में एक युवती को महिला पुलिसकर्मियों के साथ विवाद और मारपीट में उलझते हुए दिखाया गया है.
इस दौरान पुलिसकर्मी युवती को पीटती नजर आ रही हैं,जिसमें पेट में मुक्के मारने जैसे दृश्य भी शामिल हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को नेहा सिंह राठौर से जोड़कर वायरल किया है और दावा किया कि यह उनकी पिटाई का वीडियो है, लेकिन क्या यह दावा सही है? आइए इस मामले की पूरी सच्चाई और फैक्ट चेक के आधार पर जानते हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया
वायरल वीडियो में एक बस के अंदर एक युवती और महिला पुलिसकर्मियों के बीच विवाद चल रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी युवती के साथ मारपीट करती नजर आती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया गया और कई यूजर्स ने दावा किया कि इसमें दिख रही युवती नेहा सिंह राठौर हैं. कुछ यूजर्स ने इसे नेहा के खिलाफ तंज कसने और मजाक उड़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया पर क्या कहा नेहा ने?
एक अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरी दिल्ली पुलिस के साथ कोई झड़प हुई है…ये एक झूठी खबर है…मैं फिलहाल अपने घर में सुरक्षित हूँ.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 14, 2025
मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी फ़िक्र की…🙏
और अंधभक्तों…मैं नए गीत लिख रही हूँ…जल्दी ही रिलीज़ करूँगी…तैयार रहना..😆 pic.twitter.com/96ofXCRZ2F
लेकिन इस मामले पर नेहा सिंह राठौर ने इस वायरल वीडियो और दावों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर स्पष्ट किया कि यह वीडियो उनके साथ नहीं है और उनके साथ पुलिस की कोई झड़प नहीं हुई है. वायरल वीडियो में दिख रही महिला नेहा सिंह राठौर नहीं है, बल्कि एक पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं, जो दिल्ली में 12 अगस्त को आवारा कुत्तों के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. नेहा सिंह राठौर ने खुद इस दावे को खारिज करते हुए कहा कु वह सुरक्षित हैं और उनके साथ कोई झड़प नहीं हुई है और ऐसी अफवाह न फैलाने की अपील की है.
Source: IOCL























