Watch: कंगारू के बच्चे को बोतल से दूध पीते देखा ! बहुत मजेदार है ये वीडियो
YouTube पेज स्टोरीफुल वायरल पर शेयर किए गए वीडियो में चिड़ियाघर की एक महिला कर्मचारी को वारु (कंगारू के बच्चे) को शीशी से दूध पिलाते दिखाया गया है.

Trending: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे दिल को छू जाने वाले वीडियो साझा (share) किए जाते हैं कि यूजर्स का रोम-रोम खिल उठता है. छोटे-छोटे मासूम जानवरों के बच्चों का वीडियो नेटीजेंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब (YouTube) पेज "Storyful Viral" पर साझा किया गया है. वीडियो में कुछ महीने पहले ही जन्में कंगारू के बच्चे (वारु) को दिखाया गया है. इस वारु का नाम लकी बॉय "Lucky Boy" है. फुटेज साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ज़ू (Adelaide Zoo) का है जहां एक महिला ज़ूकीपर (Zookeeper) को लकी बॉय नाम के एक प्यारे वारु को दूध की बोतल से दूध पिलाते दिखाया गया है जो बहुत ही मजेदार है और आकर्षक भी. महिला इस वारु को गोद में लिए हुए है और इसे बोतल से दूध पिला रही है और ये लकी बॉय मजे से दूध पी रहा है जैसे कोई आदमी का छोटा बच्चा हो.
वीडियो देखें:
चिड़ियाघर से मिली जानकारी के अनुसार लकी बॉय अप्रैल की शुरुआत में इस चिड़ियाघर में लाया गया था तब इसका वजन सिर्फ 250 ग्राम वजन था. यहां इसको 24 घंटे की देखभाल मिली. जुकीपर्स का मानना है कि शायद लकी बॉय को सुरक्षित रखने के लिए उसकी मां ने अपनी थैली से निकाल कर तब फेंक दिया होगा जब शिकारियों ने हमला किया होगा.
वीडियो में दिखया गया है कि बोतल से दूध पीने के बाद कैसे ये वारु चिड़ियाघर में जगह जगह उछल रहा है. इस छोटे मासूम वारु को देखना सच में बहुत दिलचस्प लगता है. चिड़ियाघर के अधिकारयों ने बताया कि जब एक बार ये वारु काफी बड़ा हो जाता है, तो लकी बॉय को जंगल में वापस भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Watch: भालू एक घोड़े 6, फिर भी दुम उठाकर भागे घोड़े, देखिए ये वायरल वीडियो
Watch: 103 साल की महिला ने पैराशूट जंप करके तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























