Video: हाथी राजा का ऐसा गुस्सा नहीं देखा! पलट दी कार, खूब मचाया उत्पात, वीडियो वायरल
Guwahati Viral Video: गुवाहाटी के अमचांग-जोराबत इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल हाथी ने गुस्से में एक कार पर जोरदार हमला कर दिया और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. देखें वीडियो.

Assam News: असम के गुवाहाटी के अमचांग- जोराबत इलाके में पिछले कुछ दिनों से घायल पैर वाला हाथी अमचांग, जोराबत और सतगांव क्षेत्रों में घूमते हुए उत्पात मचा रहा है. कल 12 अगस्त को इस हाथी ने गुस्से में एक कार पर हमला कर दिया , जिसकी वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार खाली थी जब हाथी ने हमला किया
कार के मालिक ने बताया कि हाथी ने ट्रंक और पैरों का इस्तेमाल कर कार को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. क्योंकि कार खाली थी जब हाथी ने हमला किया. हमले के समय लोगों की भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई थी और साथ ही साथ लोगों ने इस हमले को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram
स्थानीय लोगों में हाथी की वजह से डर का माहौल
घटना के बाद जब वहां पर मौजूद लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी और वे हाथी पकड़ने और उसे अमचांग वन्यजीव अभयारण्य (Amchang Wildlife Sanctuary) में वापस ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और वन विभाग से हाथी को जल्द से जल्द नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और हाथई का आक्रामक व्यवहार खतरा पैदा कर रहा है. स्थानीय लोग हाथी के डर की वजह से घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. वन विभाग की टीम को जल्दी ही हाथी को पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















