Video: युवक ने नदी में डूब रहे बंदर को बचाया, उसे ही काटने दौड़ा, फिर जो हुआ... देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल को छू जाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति आपनी जान पर खेल कर तेज बहाव नदी में फंसे बंदर को बचाने की कोशिश कर रहा है. देखें वायरल वीडियो.

Social Media Viral Video: हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो मानवता और करुणा की एक अनोखी मिसाल पेश करता है. यह वीडियो किसी नदी के किनारे हुई एक घटना को दर्शाता है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में फंसे एक बंदर को बचाने की कोशिश करता है. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों के दिलों को छुआ, बल्कि यह भी सिखाया कि कैसे एक छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकता है.
बंदर शख्स को कांटने की कोशिश करने लगा
हालांकि, ये घटना कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक तेज बहाव वाली नदी में एक बंदर एक चट्टान पर फंसा हुआ है. नदी का पानी इतना तेजी से बह रहा है कि बंदर खुद को सुरक्षित रखने के लिए संघर्ष कर रहा है. इसी दौरान एक व्यक्ति नदी में उतरता है और बंदर को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन बंदर डर जाता है और उस व्यक्ति को कांटने की कोशिश करता है, क्योंकि वह खतरे को समझ नहीं पा रहा है. उसके बाद भी व्यक्ति बिना डरे बार-बार प्रयास करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ने नदी के तेज बहाव में फंसे बंदर को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाई. देखें दिल को छू जाने वाला वीडियो. pic.twitter.com/qpcX8Wpb1w
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 6, 2025
वीडियो देखने के बाद लोगों ने शख्स की तारीफ की
वीडियो में देखा गया कि कैसे व्यक्ति ने अपनी जान जोखिम में डालकर बंदर को बचाने में लगा हुआ है. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद,आखिरकार बंदर को बचाने में सफल हो जाता है. जब बंदर समझ जाता है कि व्यक्ति उसे नुकसान पहुंचाने के बजाय बचाने की कोशिश कर रहा है तो वह शांत हो जाता है. व्यक्ति बंदर को पकड़कर पानी से बाहर निकालता है और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाता है. यह पूरी घटना वीडियो में कैद है, जिसे देखने के बाद लोगों ने व्यक्ति की खूब तारीफ की.
Source: IOCL





















