मौत की परछाई है ये खूनी दरिंदा! एक बाइट में परलोक पक्का- किंग कोबरा का वीडियो देख कांप उठेगी रूह
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोबरा का ऐसा रूप दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद कमजोर दिल वाले तो नींद से परहेज ही करने वाले हैं.

किंग ये वो लकब है जो दुनिया हर किसी को नहीं देती, लेकिन अगर किसी को मिल जाए तो लोग उसके दीवाने हो जाते हैं. लेकिन अगर किंग सांप के आगे लगा हो तो? तो लोग दीवाना होने के बजाए डरने लगते हैं और कुछ यही हाल है किंग कोबरा का भी. ये वो खूनी दरिंदा है जो किसी को अगर डस ले तो उसका परलोक सिधारना लगभग पक्का ही हो जाता है. उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोबरा का ऐसा रूप दिखाया गया है जिसे देखने के बाद कमजोर दिल वाले तो नींद से परहेज ही करने वाले हैं.
किंग कोबरा का वीडियो देख थर-थर कांपने लगेंगे आप
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपने हाथों में किंग कोबरा सांप लिए खड़ा है जिसकी लंबाई करीब करीब 7-8 फीट है. सांप इतना बड़ा है कि शख्स के शरीर से भी बाहर निकल रहा है. उसकी आंखें किसी भी शिकार और शिकारी को डराकर दूर भगाने के लिए काफी है, गुस्सेल चेहरा मानों कह रहा हो कि यहां मौत के अलावा और कुछ नहीं मिलता. अपना मौत वाला जहर बेचने वाला ये दरिंदा सौदागर एक बार बेचा हुआ माल वापस नहीं लेता. मौत के इस दरिंदे के आगे जंगल का राजा शेर भी पानी भरता है. हालांकि वीडियो में किंग कोबरा एक दम शांत खड़ा है लेकिन इसकी रफ्तार का अंदाजा किसी को नहीं है. ये तब वार करता है जब शिकार को गुमान भी नहीं होता कि वार हो जाएगा.
This is a Malaysian King Cobra. The longest venomous snake on the planet. It is the longest of the different subspecies of King Cobra, as well. Adult males can possibly reach up to 17ft to 18ft (5m). pic.twitter.com/GpuztXp9LB
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 15, 2025
बेहद शर्मीले, लेकिन खतरनाक होते हैं किंग कोबरा
आपको बता दें कि किंग कोबरा बहुत जहरीला होता है. इसके जहर की एक बूंद दो वय्स्क हाथी को मारने के लिए बहुत काफी होती है. अगर ये किसी को काट ले तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. हालांकि ये सांप बेहद शर्मिले होते हैं और काटना पसंद नहीं करते. बहुत ज्यादा खतरा महसूस होने पर भी केवल डराकर शिकारी को खुद से दूर रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन बार बार परेशान करने पर अगर काट लिया तो मौत पक्की है.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
यूजर्स के छूटे पसीने
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे ही शायद यमराज कहते हैं. एक और यूजर ने लिखा...हमने यमराज तो नहीं देखा लेकिन किंग कोबरा देखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाप रे, देखकर ही थर थर कांपने लगा हूं.
यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो
Source: IOCL






















