Video: 30 हफ्तों के बाद अपनी गर्भवती पत्नी से मिला यूक्रेनी सिपाही, रुला देगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक यूक्रेनी सिपाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह 30 हफ्तों के बाद अपनी गर्भवती पत्नी से मिलते नजर आ रहा है.

Emotional Viral Video: बीते साल फरवरी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच युद्ध चलता आ रहा है. वहीं अब दोनों देशों के बीच चल रही इस तकरार को एक साल का समय भी होने जा रहा है. इस बीच दोनों ही देशों के कई जवानों ने अपनी जान लड़ते हुए गंवा दी है. फिलहाल इसी बीच सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो सामने आया है. जिसने सभी आंखों में आंसू ला दिए हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर यूक्रेन के एक सिपाही का इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक यूक्रेनी सैनिक 30 हफ्तों से अपने परिवार से दूर रहने के बाद घर वापसी करते नजर आ रहा है. इस दौरान वह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलते नजर आ रहा है. इस इमोशनल बॉन्डिंग को देख यूजर्स की आंखों से आंसू निकल आए हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यानिना शाम ने इंस्टाग्राम पर और यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में युद्ध के बीच अपने पति को सही सलामत वापस पाकर जहां पत्नी काफी खुश नजर आ रही है. वहीं सिपाही भी अपने होने वाले बच्चे के लिए खुश नजर आ रहा है.
This is what we're fighting for.
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) January 3, 2023
They haven't seen each other for 30 weeks.
📹: yanina_sham/Instagram pic.twitter.com/vVrkdlRAln
वीडियो में दोनों एक दूसरे को गले लगाते और किस करते नजर आते हैं. क्लिप में यानिना को अपने पति जो एक यूक्रेनियन सैनिक है उससे मिलने के लिए एक कार में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह अपना बेबी बंप भी दिखाती हैं. 30 हफ्ते बाद एक दूसरे से मिलने पर दोनों पति-पत्नी काफी इमोशनल हो जाते हैं. जिसे देख यूजर्स का पिघल रहा है. ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर इस पल को जीवन का खूबसूरत पल बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: छोटे बच्चे की तरह बहन प्रियंका गांधी को गले लगाते और माथे को चूमते नजर आए राहुल गांधी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















