Video: पेड़ से मोरनी के अंडे चुरा रही थी महिला... तभी मोर ने ऐसे सिखाया सबक
Viral Video: वीडियो में मोरनी के अंडे चुराते एक शख्स और एक महिला को देखा जा सकता है, तभी वहां उड़कर मोर आ जाता है और दोनों पर हमला कर देता है.

Trending Video: घोंसले से अंडे चुराने में सिर्फ जानवर ही नहीं बल्कि इंसान भी माहिर होते हैं. एक पक्षी अंडे देने से पहले दिन-रात जतन करके घोंसला तैयार करता है और फिर उसमें अंडे देकर उन्हें कई दिनों तक सेंकता है. बीच-बीच में जाहिर सी बात है कि भोजन की तलाश में उसे कुछ देर इधर-उधर जाना पड़ता है, इसी बीच इन मासूम पक्षियों के अंडे को लोग चुरा लेते हैं.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में भी आप दो लोगों को मोरनी के अंडे चुराने की कोशिश करते देखेंगे. वीडियो में एक शख्स पेड़ पर चढ़ा नजर आता है जबकि नीचे ही एक महिला खड़ी होती है. ये शख्स घोंसले से एक-एक करके अंडे नीचे महिला की झोली में फेंकता रहता है. तभी वहां उड़ते हुए एक मोर आ जाता है और इस शख्स पर हमला कर देता है. जब शख्स मोर के हमले से नीचे नहीं गिरता है और मोर को झटक देता है, तब मोर अपना निशाना महिला को बनाता है. मोर, नीचे खड़ी महिला पर हमला बोल देता है, जिससे ये महिला सीधे जमीन पर औंधे मुंह गिर जाती है.
वीडियो देखिए:
They deserved more! 💪
— The Figen (@TheFigen_) April 17, 2023
pic.twitter.com/Pc5rZqhGMa
वायरल है कर्मों के फल का ये वीडियो
ये वीडियो देखकर यकीन होता है कि कुछ बुरे कर्मों का फल तुरंत भी मिल जाता है. ऐसा हमने पहले भी कई वायरल वीडियो में भी देखा है कि जब कोई गलत काम करता है तो उसका सबक उसे तुरंत मिल जाता है. इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. अंडे की चोरी करते लोगों को पक्षी ने अच्छे से सबक सिखाया और अपने अंडों की हिफाजत की. इस वीडियो को ट्विटर पर The Figen नाम की आईडी से शेयर किया गया है और इसे अब तक 1 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं...ये वीडियो अपने कंटेंट की वजह से तेज़ी वायरल हुआ है.
ये भी पढ़ें: कुएं में बिल्ली फंस गई तो बंदर बचाने पहुंच गया...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























