Watch: हेलीपैड पर दो हेलिकॉप्टर एक दूसरे से टकराए, कुछ ही पलों में उड़ गए परखच्चे
Viral Video: सोशल मीडिया पर दो हेलिकॉप्टर्स के बीच हुए हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों ही हेलीपैड पर एक-दूसरे से टकरा गए और हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए.

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दो हेलिकॉप्टर्स को टकराते (Helicopter Accident Video) हुए देखेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों हेलिकॉप्टर एक-दूसरे से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए. वाकई में ये काफी हैरान करने वाला है.
सोशल मीडिया पर अक्सर सड़क हादसों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखकर कई बार लोग सहम भी जाते हैं. हादसों के कुछ वीडियोज़ तो इतने भयानक होते हैं, जिन्हें देखकर ही मन में डर बैठ जाता है. हालांकि, सड़क हादसे तो काफी नॉर्मल है, लेकिन हेलीपैड पर हादसा हो जाए ऐसा बहुत कम ही सुनने या देखने को मिलता है.
A helicopter landing pic.twitter.com/isQeIeTqbn
— That Looked Expensive (@LookedExpensive) August 7, 2022
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि हेलीपैड पर एक हेलिकॉप्टर खड़ा हुआ है और वो बस उड़ान भरने की तैयारी में है. आप देखेंगे कि इस हेलिकॉप्टर के पंखे भी घूम रहे होते हैं. इतने में ही आप एक दूसरे हेलिकॉप्टर को भी उसी हेलीपैड पर लैंड करते देखेंगे.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!
इस लैंडिंग के दौरान पायलट से बड़ी गलती हो जाती है. वो दोनों हेलिकॉप्टरों के बीच दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाता और उनके पंखे एक-दूसरे से टकरा जाते हैं. जैसे ही पंखे टकराए उसके बाद हादसा होना तो तय था. दोनों ही हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए.
वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर That Looked Expensive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.59 लाख बार देखा जा चुका है. 3700 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- YouTuber ने हेलिकॉप्टर से लटककर किए 25 Pull-Ups, बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Watch: आदमी के हाथ से सैंडविच छीनकर बाज़ हो गया फुर्र, देखिए कैमरे में कैद हुईं ये दुर्लभ घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















