Watch: बाइक पर एक साथ बैठी 7 सवारी, हैरान कर देगा ये वीडियो
एक वायरल वीडियो में एक शख्स अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर परिवार के अन्य 6 सदस्यों को बैठा लेता है और चल देता है. एक बाइक पर 7 लोगों को बैठे देखना यूजर्स के लिए हैरानी की बात है.

Trending: ये बात सत्य है कि सभी के लिए चार पहिया वाहन लेना संभव नहीं हो पाता है, लेकिन यदि आपका परिवार बड़ा है और आपके पास दो पहिया वाहन ही है तो ऐसे में आप क्या करते हैं. इस सूरत में एक किराए की गाड़ी बुक की जा सकती है या फिर सड़क पर मौजूक रिक्शा और ऑटो का भी चयन किया जा सकता है. हालांकि कोई ऐसा भी है जो इन सब उपायों के बजाय अपनी मोटरसाइकिल पर ही जुगाड़ू ढंग से सबको बैठा लेता है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यही हुआ है. एक शख्स अपने साथ साथ अन्य 6 लोगों को बैठकर बाइक चलाकर ले जाता है. इन 6 लोगों में चार बच्चे और दो महिलाएं शामिल होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार आदमी अपने आगे दो बच्चें बैठाए रहता है और एक एक करके बाकी के चार लोग भी पीछे बैठ जाते हैं और फिर बाइक चलाकर वो शख्स चला जाता है.
वीडियो देखें:
Family trip pic.twitter.com/McIoZ6anCZ
— Kaptan Hindustan™ (@KaptanHindostan) June 17, 2022
इस वायरल वीडियो को कप्तान हिंदुस्तान ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया है जिसमें लिखा है "फैमिली ट्रिप". वीडियो का कैप्शन भी काफी सोचसमझकर दिया गया जो इस वीडियो पर सटीक बैठता है.
यूज़र वीडियो देखकर हुए हैरान
सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 33 हजार से अधिक बार देखा (33k views) जा चुका है और वीडियो को लोगों (users) की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं (commnets) मिल चुकी हैं.
ऐसा करना है खतरनाक
बाइक पर जहां दो से अधिक लोगों का बैठना ही वर्जित होता है वहीं ये शख्स अपने आलावा 6 और लोगों को बैठकर बाइक पर चला जाता है. लेकिन ऐसा करना आपके लिए, आपके परिवार के लिए और रास्ते में जाने वाले अन्य लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: शख्स चला रहा था Overloaded Scooter, वीडियो शेयर कर तेलंगाना पुलिस ने दी ये नसीहत
Watch: स्कूटी से खुद गिर पड़ी, फिर पीछे आ रहे बाइक सवार से लगी भिड़ने, कैमरा न होता तो खेल हो जाता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















