Watch: वायरल होने के लिए बकरी से कर ली शादी, और वायरल हो गया वीडियो
Indonesia के व्यक्ति ने वायरल होने के लिए एक बकरी से शादी कर ली और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया. बाद में इस व्यक्ति ने इस शादी को झूठी शादी करार कर दिया है.

Trending: सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध (famous) होने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते है. लेकिन क्या कोई वायरल होने के लिए किसी जानवर से भी शादी कर लेगा. ये यकीन कर पाना नामुमकिन है. लेकिन ऐसा हुआ है.
इंडोनेशिया में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है. यहां ग्रेसिक (Gresik) में जावा तैमूर नाम के एक व्यक्ति ने इसी साल की 5 जून को एक बकरी से शादी कर ली. ऐसा करने के पीछे की वजह उसने सोशल मीडिया पर वायरल होना बताया है.
इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में, कई स्थानीय नागरिकों को यहां की पारंपरिक पोशाक जावानीस को पहने हुए शादी में शामिल होते देखा जा सकता है. एक बकरी बिलकुल दुल्हन की तरह साज सज्जा किए और दुपट्टा ओढ़े वीडियो में दिखाई देती है. साथ ही 44 साल के दूल्हे को साथ में बैठे देखा जा सकता है. हैरानी की बात ये है कि शादी समारोह का पूरा कार्यक्रम एक स्थानीय राजनेता के घर पर हुआ था.
वीडियो देखें:
नेटीजेंस ने किया विरोध
वीडियो के वायरल होने के बाद तैमूर को आपत्तिजनक टिप्पणियां मिल रही थी जिसकी वजह से उसने अपने इस व्यवहार लिए माफी मांगी और बताया कि इस वीडियो को बनाने का उद्देश केवल लोगों (users) का मनोरंजन करना था. इसका वास्तिवकता से कोई लेना देना नहीं है. बस वो ये चाहता था कि ये विवादास्पद शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए जिससे वो मशहूर हो जाए. उसने माफी मांगते हुए ये भी कहा कि वो किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था.
ये भी पढ़ें:
Watch: चलती ट्रेन से मोबाइल हो गया अचानक गायब, लड़का सुन रहा था गाना, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Watch Flood in America: बाढ़ में समा गईं सभी इमारतें, दलदल बनी सड़कों का वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























