Watch: टोल नाके पर लगी बैरिकेड रॉड ने लोगों को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक टोल बूथ हादसे (Toll booth accident) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बैरियर पोल द्वारा लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है.

Toll booth barrier rod beaten people: टोल नाके पर हादसे होने की खबरें आपने सुनीं होंगी. टोल नाके पर कई बार कर्मियों की गलती से हादसा होता है तो कई बार लोगों के लापरवाही से गाड़ी चलाने से. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लाए हैं उसमें टोल बूथ की तकनीकी खामी को हादसे का जिम्मेदार बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो में टोल बूथ पर लगी बैरियर रॉड लोगों को पीटती हुई नजर आती है. वीडियो को देखकर लोग जहां एक तरफ गाड़ी पर बैठे लोगों के लिए चिंता जता रहे हैं. वहीं कुछ अन्य सोशल मीडिया यूजर वीडियो को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
तकनीकी खामी के कारण गलत टाइम पर बंद हुई बैरियर रोड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टोल बूथ हादसे (Toll booth accident) के इस वाडियो को यूट्यूप शॉट के रूप में इंटरनेट पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल नाके पर पहले तो एक डीसीएम गाड़ी पास होती है. डीसीएम के पीछे एक छोटा हाथी भी पास होने की कोशिश करता है, लेकिन वह बीच में ही रुक जाता है. जैसे ही वह रुकता है वैसे ही टोल बूथ पर लगी बैरियर रॉड बंद होने लगती है. ऐसे में पिकअप गाड़ी के ऊपर बैठे लोगों के सिर पर रॉड बरसने लगती है. रॉड लोगों पर दो बार वार करती है. इतमें में टोल कर्मी वहां आकर मामला संभाल लेते हैं.
देखें वीडियो :
यह भी पढ़ें: Watch: ट्रक ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कार सवार लोगों की बची जान, वीडियो वायरल
54 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो चुका है. Memes Shots नाम के यूट्यूब पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 54 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं नेटिजन्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. सोशल मीडिया यूजर पिकअप गाड़ी पर बैठे लोगों के लिए चिंता जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे मनोरंजन के तौर पर भी देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: बिल्ली को अपने शिकार से ही हो गया प्यार, चूहे के माथे पर किस कर बख्श दी जान
Source: IOCL























