Watch: तीन साल की बच्ची पर छाया क्रिकेट का खुमार! बैटिंग देख फैन हो जाएंगे
Girl Playing Cricket Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची शानदार क्रिकेटिंग शॉट्स लगा रही है. इतनी छोटी उम्र में ऐसा खेल देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

3 Years Old Girl Playing Cricket Video: भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवानगी चरम पर है. यहां हर गली मोहल्ले में क्रिकेट प्रेमी आपको मिल ही जाएंगे. यहां तक कि कई ऐसे भी लोग हैं, जो कम उम्र में ही क्रिकेट को अपना सब कुछ बना चुके हैं और इसी फील्ड में अपना करियर भी बनाना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों 3 साल की बच्ची का क्रिकेट खेलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस बच्ची की बैटिंग देख हर कोई हैरान है. वहीं, क्रिकेटिंग शॉट्स देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची शानदार क्रिकेटिंग शॉट्स लगा रही है. इतनी छोटी उम्र में ऐसा खेल देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर abpnewstv के हैंडल से शेयर किया है, जिसे अब तक करीब एक मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है. इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब इतनी कम उम्र में क्रिकेट खेलती बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा हो. कई यूजर्स इस बच्ची की प्रतिभा को देखकर एक दिन टीम इंडिया में खेलने की उम्मीद भी जता रहे हैं.
View this post on Instagram
इंटरनेट यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बच्ची आने वाले दिनों में हमारे देश का नाम रोशन करेंगी.' एक और यूजर ने लिखा, 'भविष्य की स्मृति मंधाना." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "दिल जीत लिया."
ये भी पढ़ें-
Video: 'ब्याह करना पड़ेगा...', गर्मी से राहत नहीं मिलने पर शख्स ने की ऐसी मांग, देखते रह गए लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























