Watch: असली ड्रामा क्वीन है ये बच्ची, नन्ही सी लड़की के नखरे देख हो जाएंगे हंसी से लोट-पोट
Trending Video: ये नन्ही सी बच्ची ऐसी हरकतें करती दिखाई दे रही है हर कोई इसके आगे घुटने टेक जाए. बच्ची का वीडियो देख हर कोई इसे असली ड्रामा क्वीन बता रहा है.

Funny Baby Video: महिलाओं के नखरे दुनिया भर में मशहूर हैं. बचपन से लड़कियां लड़कों के मुकाबले ज्यादा चुलबुली और शैतान होती हैं. ऐसी ही एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये बचपन से अपनी बात मनवाने का हर हथकंडा अपनान जानती है. ये नन्ही सी बच्ची ऐसी हरकतें करती दिखाई दे रही है हर कोई इसके आगे घुटने टेक जाए. बच्ची का ये वीडियो हर कोई बार बार देखना पसंद कर रहा है और खूब हंस रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची खेलते-खेलते गजब का ड्रामा करती नजर आती है. बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही है. वह उससे एक खिलौना छीनने की कोशिश कर रही है, जबकि उसका भाई रो रहा है. इसी बीच वह अचानक जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
A born drama Queen! 💕🤣🤣pic.twitter.com/hWnpQTDOR1
— Figen (@TheFigen) January 20, 2022
इसके अलावा एक और सीन में वह एक छोटे से खिलौने वाली गाड़ी को उठाने की कोशिश करती है, लेकिन इसी बीच उसका भाई आ जाता है और वह भी उसे उठाने लगता है. तभी वह अचानक इस तरह से सोफे पर गिर जाती है और रोने लगती है जैसे उसके भाई ने उसे धक्का दिया हो, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.
बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही नेटिजंस इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो हर कोई इस बच्ची को ड्रामेबाज और नौटंकी बता रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: कुत्ते ने डंडा उठाकर की महिला की ऐसी पिटाई, वीडियो देखकर सहमे लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















