Video: पागलपन की भी हद है! सिलेंडर के ऊपर रख जलाया पटाखा, हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाले हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का सिलेंडर के ऊपर पटाखा रखकर जलाता नजर आया है. लड़के की इस हरकत पर यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया है.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आ गए हैं, जिसमें लोगों को बम-पटाखों के साथ खतरनाक स्टंट करते देखा गया है. कभी कोई अपने सिर पर रखकर पटाखे फोड़ रहा है तो कभी कोई हाथों में पकड़कर पटाखे जला रहा है, लेकिन अब तो हद ही हो गई. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक लड़का गैस सिलेंडर के ऊपर रखकर पटाखा फोड़ रहा है, जो कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
सड़क पर लगी सिलेंडर में आग
वीडियो में देखा गया है कि रात के अंधेरे में एक लड़का बीच सड़क पर गैस सिलेंडर के ऊपर एक पटाखा जलाता है और जैसे ही पटाखे में आग लग जाती है. लड़का तेजी से भाग जाता है और वैसे ही बड़ी तेज का धमाका होता है. हादसा इतना खतरनाक था कि सिलेंडर में आग लग जाती है.
ये कैसे लोग हैं? ये कहाँ से आते हैं?
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) October 23, 2025
इनको पागलखाने में डालना चाहिए।
pic.twitter.com/xbsilW6hXo
इस पूरे हादसे का वीडियो लड़के के किसी साथी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. लड़के की ये हरकत न सिर्फ उसके लिए खतरनाक थी, बल्कि वहां के स्थानीय लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी. हादसे की गंभीरता वीडियो में साफ तौर पर देखी जा सकती है.
यूजर ने लड़के की हरकत को जानलेवा बताया
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स सामने आ रहे हैं. लोगों ने लड़के की इस हरकत को लापरवाही बताई है. दीपावली के अगले दिन इस तरह की कई खबरें सुनने को मिलती है कि पटाखे फोड़ने से किसी का हाथ जल गया तो किसी का मुंह जल गया और ये सब सिर्फ उनकी लापरवाही के चलते होता है. एक यूजर ने लिखा कि बहादुरी और बेवकूफी में अंतर होता है. लड़के की लापरवाही पर यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया है और इस तरह की हरकत को जानलेवा बताया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























