नोएडा में बेकाबू थार ने मचाया बवाल, सड़क पर खड़ी गाड़ियों में टक्कर मारते हुए निकली कार- वीडियो वायरल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर नोएडा सेक्टर 16 का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ,जिसमें एक हुड़दंगी थार के अंदर बैठकर सड़क पर उत्पात मचाता दिखाई दे रहा है.

Trending Video: महिंद्रा थार की एक वक्त पर लेगेसी हुआ करती थी. लेकिन जब से ये कार छपरियों के हाथ लगी है तब से लोग इस कार को देखकर थोड़ा साइ़ड हो लेते हैं. क्योंकि अक्सर थार लेकर निकलने वाले छपरी इस बात का ख्याल नहीं करते कि उनके अलावा भी सड़क पर लोग चलते हैं जिनमें जान होती है. लोग भी थार में बैठे छपरियों को देखकर असमंजस में पड़ जाते हैं कि कहीं इसे चलाने वाला उनके साथ कोई गलत हरकत ना कर दे.
हाल ही में सोशल मीडिया पर नोएडा सेक्टर 16 का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हुड़दंगी थार के अंदर बैठकर सड़क पर उत्पात मचाता दिखाई दे रहा है. इस दौरान शख्स ने अपनी कार से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को चपेट में ले लिया दिससे कई लोग घायल हो गए.
सड़क पर थार सवार ने मचाया उत्पात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नोएडा सेक्टर 16 के मेट्रो लाइन की तरफ का है, जहां अचानक एक थार सवार अपनी कार को लिए इतना जज्बाती हो गया कि उसने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को कुचल दिया. उत्पात मचाते हुए शख्स के सामने जो आया उसने आव देखा न ताव, बस उड़ा दिया.
View this post on Instagram
जिसके बाद लोग उसको पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े, लेकिन वो तब तक वहां से फरार हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नोएडा के थाना फेज-1 सेक्टर 16 का बताया जा रहा है.
यूजर्स ने दिए तीखे रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब अगली वीडियो यूपी पुलिस के साथ आएगी. एक और यूजर ने लिखा..हाइवे वाली जमीन बेचने के बाद खरीदी गई थार है ये. तो वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा...बेचारा अतिक्रमण ही तो हटा रहा है.
Source: IOCL





















