मेट्रो में बुजुर्ग को अखबार पढ़ने में हो रही थी दिक्कत, अजनबी ने ऐसे की मदद, दिल जीत रहा है Video
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक अजनबी, बुजुर्ग आदमी का अखबार पकड़े रहता है ताकि वह यात्रा के दौरान उसे ठीक से पढ़ सकें. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल छू लिया है.

Trending Video: ऐसा कहा जाता है, इंसान वही कहलाता है जिसके अंदर इंसानियत जिंदा होती है. राह चलते अगर किसी की छोटी सी मदद भी कर दी जाए तो ये आपकी अच्छी परवरिश और बढ़िया कैरेक्टर को दर्शाता है. ऐसा कुछ करते एक शख्स को एक मेट्रो के अंदर कैप्चर किया गया जो वहां मौजूद एक बुजुर्ग शख्स की अखबार पढ़ने में मदद करता नजर आता है.
मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करते इस अजनबी शख्स को दिखाने वाला ये वीडियो आपको इमोशनल कर सकता है. छोटी सी क्लिप में एक अजनबी आदमी को पार्किंसंस रोग से पीड़ित एक बुजुर्ग व्यक्ति को यात्रा के दौरान समाचार पत्र पढ़ने में मदद करते हुए देखा गया है. बुजुर्ग आदमी सामने वाली सीट पर बैठा हुआ है और ये अजनबी शख्स सामने की सीट पर बैठे हुए, थोड़ा झुककर इनका अखबार पकड़े रहता है.
वीडियो देखिए:
(London): This man with Parkinson's disease couldn’t hold his newspaper so a stranger held it still for him so he could read it.
— GoodNewsMovement (@GoodNewsMVT) January 4, 2023
Faith in humanity restored.
(🎥:rosiemegangill) pic.twitter.com/Uu4nDgIcaP
वायरल हुआ लंदन का वीडियो
वीडियो को गुडन्यूज मूवमेंट के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "पार्किंसंस रोग से पीड़ित यह व्यक्ति अपने अखबार को पकड़ नहीं सकता था, इसलिए एक अजनबी ने इसे उसके लिए स्थिर रखा ताकि वह इसे पढ़ सके. मानवता में विश्वास बहाल हुआ." ये वीडियो लंदन में कैप्चर किया गया है. वीडियो में ये भी बताया है कि मूल रूप से इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर @rosiemegangill शेयर किया था. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक 76 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: रामायण के "श्री राम" से मिलकर रोने लगे स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















