Video: साइकिल पर बैठे माता-पिता की फ्लाईओवर चढ़ने में मदद कर रहा था छोटा लड़का, लोग बोले- कलयुग का श्रवण कुमार...!
Viral Video: दिल जीत लेने वाले वीडियो में आधुनिक युग के "श्रवण कुमार" को साइकिल पर बैठे माता-पिता को फ्लाईओवर पर चढ़ाते हुए कैप्चर किया गया है.

Parents Trending Video: सोशल मीडिया पर एक छोटे लड़के का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों ने इसे आधुनिक युग का श्रवण कुमार तक कह दिया है. इस लड़के को साइकिल पर सवार अपने माता-पिता को फ्लाईओवर चढ़ने में मदद करते देखा जा सकता है. ये लड़का साइकिल को पीछे से धक्का लगा रहा है ताकि उसके पिता आसानी से फ्लाईओवर की चढ़ाई पार कर सकें.
वायरल वीडियो (Viral Video) में एक छोटा बच्चा अपने माता-पिता की साइकिल को फ्लाईओवर पर चढ़ने में मदद करने के लिए धक्का देता नजर आ रहा है. इस नजारे को देख आसपास से गुजर रहे लोग भी हैरान रह जाते हैं. ये वीडियो निश्चित रूप से कई लोगों की आंखें खुशी से नम भी कर सकता है. इस दिलचस्प घटना को वहीं से गुजर रहे किसी बाइकसवार ने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद ये क्लिप वायरल है.
वीडियो देखिए:
ऐसे ही जीवन भर माता पिता का सहारा बनना.❤️ pic.twitter.com/aIVZkpA3so
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 20, 2023
माता-पिता ने बिखेरी गर्व वाली मुस्कान
माता-पिता की साइकिल को फ्लाईओवर पर चढ़ने में मदद करने के लिए धक्का देते इस छोटे बच्चे के वीडियो ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया है और सभी इस लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बाइकसवार पीछे से इस वीडियो को बनाता हुआ चला आता है और जैसे ही वो इस परिवार के पास से गुजरता है, वे एक प्राउड स्माइल देते दिखाई देते हैं. वीडियो में लड़के के साथ ही साथ उसके माता-पिता भी बहुत खुश नज़र आ रहे थे. इस वीडियो को तीन लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो ने लाखों दिलों को आकर्षित किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने माता पिता की भी खूब तारीफ की है, जिन्होंने अपने बच्चे को बचपन से ही ऐसे संस्कार दिए हैं.
ये भी पढ़ें: अब Delhi Metro में डेनिम स्कर्ट पहने घूमते नजर आए दो लड़के
Source: IOCL





















