वाह क्या सीन है...गांव में पानी की जगह गिरने लगे बादल, लग गई भीड़; देखें वीडियो
सोशल मीडिया आज के समय में लोगों के लिए मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बन चुका है, यहां ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनको देखकर आप हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर यूजर्स हैरान हैं और वह यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना असलियत में हुई है या फिर किसी मूवी का कोई सीन है. दरअसल, वीडियो में अचानक आसमान से बादलों जैसी कोई चीज गिरने लगी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस वीडियो को ट्विटर पर यूजर Soma Das ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "यह क्या सीन हैं...? किसी को समझ आए तो मुझे भी कमेंट कर के बताना."
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसमान से अचानक बादलों की तरह कुछ गिर रहा है, जो जमीन पर पहुंचकर लोगों को हैरान कर रहा है. इस घटना की खासियत यह है कि यह कोई आम बारिश या ओले नहीं लग रहे, बल्कि बादलों के टुकड़े जैसा कुछ दिख रहा है. इस वजह से वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग इसकी असली वजह जानने के लिए उत्सुक हो उठे.
वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई उत्सुकता
यह वीडियो ट्विटर के अलावा बाकी सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे बादलों की तरह चीजें अचानक गिरने लगीं. कई लोग इसे प्राकृतिक घटना मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे किसी वैज्ञानिक या तकनीकी प्रयोग से जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं, कुछ लोग इसे “micro hailstorm” यानी छोटे-छोटे ओलों की बारिश बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से हुई असामान्य घटना मानते हैं. एक यूजर ने लिखा, "शायद ये बादल नहीं बल्कि हवा में उड़े हुए छोटे कण हैं, जो जमीन पर गिर रहे हैं," तो किसी ने इसे "अंतरिक्ष से आने वाले मलबे" की शक्ल में देखा है.
यह क्या सीन हैं,...?🤔
— Soma Das 🇮🇳 (@Soma_dhar25) June 27, 2025
किसी को समझ आए तो मुझे
भी कमेंट कर के बताना
👇🏻
अचानक बादल गिरने लगे गांव में,,#viralvideo pic.twitter.com/XivbN2wu4w
वैज्ञानिक दृष्टिकोण: क्या है असली वजह?
मौसम विज्ञान के जानकारों का कहना है कि कभी-कभी आसमान में मौजूद बादलों के छोटे-छोटे टुकड़े, जिन्हें आइस क्रिस्टल या बर्फ के छोटे कण कहा जाता है, हवा में लंबे समय तक उड़ते रहते हैं. जब ये कण भारी हो जाते हैं तो अचानक नीचे गिर सकते हैं, जो दिखने में बादल या छोटे ओलों जैसे लगते हैं. इसे ‘Micro Hail’ भी कहा जाता है. इसके अलावा, मौसम में अचानक तापमान में बदलाव, हवा के दबाव में असामान्य उतार-चढ़ाव और वातावरण में मौजूद नमी के स्तर के कारण भी इस तरह की असामान्य घटनाएं हो सकती हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो की जांच अभी बाकी है, लेकिन मौसम विशेषज्ञ इसे एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना मान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पॉटी करते-करते हाईकोर्ट की सुनवाई सुन रहा था शख्स, धोने की वीडियो भी आ गई; मामला वायरल
Source: IOCL























